मऊ: बाइक चालान करने पर पुलिस चौकी में दरोगा और रिटायर्ड फौजी भिड़े, एक दूसरे को जड़े कई थप्पड़,

 


मऊ: बाइक चालान करने पर पुलिस चौकी में दरोगा और रिटायर्ड फौजी भिड़े, एक दूसरे को जड़े कई थप्पड़,


 


मऊ में शहर कोतवाली क्षेत्र के सारहू पुलिस चौकी पर गुरुवार की शाम चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर दलसिंगार सिंह और सेना के रिटायर्ड फौजी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। पहले दरोगा ने फौजी को थप्पड़ जड़ा तो फौजी ने भी दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। देखते ही देखते दोनों ने एक दूसरे को कई थप्पड़ जड़ दिये। मामले की जानकारी अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। फौजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और दरोगा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।


सूबेदार मेजर के पद से रिटायर फौजी भीमराम का बेटा राहुल गुरुवार की दोपहर अपनी मां के साथ अली बिल्डिंग में करवाचौथ की खरीदारी के लिए गया था। बाइक खड़ी कर मां बेटे एक दुकान से सामान खरीद रहे थे। इसी दौरान पहुंचे सारहू पुलिस चौकी प्रभारी दलसिंगार सिंह ने बाइक को सीज कर चौकी भिजवा दिया। राहुल मां के साथ लौटा तो पता चला कि बाइक पुलिस वाले उठा ले गए हैं। वह तुरंत पुलिस चौकी पहुंचा। आरोप है कि यहां दरोगा ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया। बाइक सीज होने और बेटे से दुर्व्यवहार की जानकारी मिलने पर पिता भीमराम भी चौकी पहुंच गए।