ईओ का पुतला फूंक कर जताया विरोध
नगर पालिका परिषद के सभासदों का आन्दोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। नाराज सभासदों ने पांचवें दिन ईओ आरके प्रसाद का प्रतीक स्वरूप पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यालय में मौजूद अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि जनता के पैसे को बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा। नगर पालिका परिषद जौनपुर कार्यालय में ईओ की व्यवस्था के विरोध में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए भाजपा सभासद श्रीमती रेनू पाठक, संतोष मौर्य, सविता मौर्य ने कहा कि जनता के पैसे को लूटने वाले अधिकारी. कर्मचारी को इस जिले में रहने का अधिकार नहीं हैं। क्योंकि शहर के विकास के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकारें करोड़ों रुपये का बजट भेजती हैं और इस बजट में अधिकारी कमीशन तय करने के लिए दबाव बनाये तो यह कहा का न्याय है। उन्होंने कहा कि हमारी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो आन्दोलन को अनिश्चित कालीन बना दिया जायेगा। सपा सभासद डा. हसीन बबलू, दीपक जायसवाल, सतीश सिंह त्यागी, अंजू मौर्य, शिव कुमार मौर्य, कृष्णा यादव, संजीव भारती,नमिता सिंह ने अधिशासी अधिकारी राज किशोर प्रसाद के खिलाफ जोरदार आवाज बुलन्द करते हुए मोर्चा खोल दिया। कहा आम जनता की शिकायतों को नजर अंदाज करने वाले अधिकारी को किसी प्रकार से छोड़ा नहीं जायेगा। इस मौके पर सभासद रवि सोनकर, अंकित्य सिंह, सरस गौड़, बिन्दु यादव, साजिद अलीम, बाला लखंदर यादव, इरशाद मंसूरी, जगदीश मौर्य गप्पू अन्य उपस्थित रहे।