सोंधी के प्रभारी चिकित्साधिकारी का रोका वेतन

सोंधी के प्रभारी चिकित्साधिकारी का रोका वेतन











जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा घुमन्तू शिक्षकों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जा,गा। उन्हें प्रत्येक दशा में स्कूल जाना पड़ेगा और बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देनी पड़ेगी। वह शनिवार को शाहगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मंसूर अली में औचक निरीक्षण के बाद गैर हाजिर मिले सहायक अध्यापक रामसकल यादव की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि स्कूल न जाने वाले शिक्षकों और अस्पताल में न रहने वाले चिकित्सकों को चिंहित करके कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी डा. दिनेश कुमार सिंह ने हिन्दुस्तान से हुई बातचीत में कहा कि ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि पीएचसी सोंधी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रमेश चन्द्रा अस्पताल से आये दिन गायब रहते हैं। वह यहां कभी. कभी ही आते हैं। शनिवार को हुई जांच में इस बात की पुष्टि हुई, जिसके बाद डा. चन्द्रा का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है। एक महीने तक उनकी कार्यशैली देख कि वह अस्पताल पर रुक रहे हैं कि नहीं, अगर वह एक महीने में सुधार करेंगे तो उनका वेतन दिया जायेगा।


हिसं खेतासराय के अनुसार प्राथमिक विद्यालय शेखपुर मंसूरी अली में स्कूल में सहायक अध्यापक अमित मौर्य, शिक्षामित्र कामता प्रसाद यादव, अनीता देवी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने कक्षा पांच की छात्रा नेहा से 15 का व खुशबू से 19 का पहाड़ा सुना। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे प्रतिदिन नहा कर आये। माता-पिता व बड़ों का सम्मान करे। जिलाधिकारी ने बच्चों से पूछा कि ड्रेस, जूते-मोजे, मिले हैं या नहीं। बच्चो को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की नसीहत दी। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिया कि बच्चों की उपस्थिति कम है संख्या बढ़ायें। निरीक्षण के दौरान डीएम दिनेश कुमार सिंह ने पाया कि शौचालय की स्थिति बहुत ही खराब है। जिस पर ग्राम प्रधान संजय विश्वकर्मा को शौचालय ठीक कराने व विद्यालय के टूटे हुए गेट लगवाने का निर्देश दिया।


ईओ से कहा छुट्टी पर जाने से पहले सूचना दें


खेतासराय। हिन्दुस्तान संवाद


डीएम दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार को खण्ड विकास कार्यालय व पीएचसी सोंधी पहुंचे तो अधिकारियों को ठंड में पसीने छूटने लगा। अधिकारी से लेकर कर्मचारी हांफते रहे। खेतासराय नगर पंचायत के ईओ अमित कुमार की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जताई। उन्हें निर्देशित किया कि छुट्टी पर जाने से पहले सूचना दें।


डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पर ओपीडी की जांच की। यहां चिकित्साधिकारी डा.मसूद खान मौजूद मिले, जबकि प्रभारी चिकत्साधिकारी डा.रमेश चंन्द्रा अनुपस्थित थे। उनके बारे में पूछने पर बताया गया कि वह सीएमओ के यहां मीटिंग में गए हैं। इसकी उन्होंने सीएमओ से बात करके जानकारी ली। मरीजों के लिए शौचालय न होने पर डा.मसूद ने बताया कि बगल में नगर पंचायत द्वारा निर्माण कराया जा रहा। लेकिन मौके पर ईओ अमित कुमार को न पाकर डीएम ने ईओ को सेलफोन से निर्देश दिया कि दो सप्ताह के अंदर शौचालय पूरा करने का निर्देश दिया। छुट्टी पर जाने से पहले ईओ को सूचना देने को कहा। यहां डीएम श्री सिंह ने लैब, प्रसूता गृह का निरीक्षण किया। यहां से डीएम बगल में स्थित ब्लाक कार्यालय पहुंचे। जहां बीडीओ अनुराग राय के अनुपस्थित मिले। पूछने पर कर्मचारियों ने बीडीओ को पशुशाला की जांच करने जाने की बात बताया। जब उन्होंने उस पशुशाला पर खुद जाने की बात कहकर रास्ता पूछा तो कर्मचारियों ने बताया यहां से काफी दूर है। इसके बाद डीएम ने उर्दू अनुवाद के कक्ष में जाकर सेवा पुस्तिका, जीपीएफ पासबुक व लेजर, अवकाश लेखा समय अन्य अभिलेखो की जांच की। सभी दुरुस्त मिलने पर उन्होंने उर्दू अनुवाद मो.जाहिद की सराहना करते हुए प्रसंशा पत्र देने को कहा। उन्होंने नाले पर अतिक्रमण देख एसओ खेतासराय विजय प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि अतिक्रमण को तुरन्त हटायें।














  •  

  •  

  •  

  •