व्यावसायीकरण का आरोप लगाते हुए छात्रों ने प्रदर्शन

व्यावसायीकरण का आरोप लगाते हुए छात्रों ने प्रदर्शन


 











तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में शादी विवाह के आयोजन के विरोध में महाविद्यालय का मुख्य द्वार बन्द कर प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप था कि महाविद्यालय में छात्रों को पठन पाठन हेतु शांतिपूर्ण वातावरण की आवश्यकता होती है मगर प्रबंध तंत्र व्यावसायिक फायदे के लिए यहां के मैदानों को समस्त आयोजनों के लिए स्वीकृत कर देता है।छात्र नेता उद्देश्य सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के मैदान छात्रों के हित के लिए प्रयोग होने चाहिए परन्तु इसका प्रयोग तमाम राजनैतिक कार्यक्रमों और वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए किया जा रहा है जो की ठीक नहीं है। ऐसे कार्यक्रमों से महाविद्यालय की छवि धूमिल होती है और पठन पाठन का माहौल बिगड़ता है। इसे तत्काल प्रभाव से बन्द करना चाहिए। छात्र नेता अर्पित सिंह ने कहा कि महाविद्यालय को व्यावसायीकरण का केंद्र बनाया जा रहा है जो की हरगिज उचित नहीं है। इस मौके पर शांतनु सिंह, कुंवर शैलेश,अभिनव सिंह,आकाश सिंह,प्रिन्स,अभिषेक त्रिपाठी,गोलू,रौनक जायसवाल,शीलू चौहान,आदर्श उपस्थित रहे।














  •  

  •  

  •  

  •