जौनपुर: खिचड़ी पहुंचा कर लौट रहे युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत

जौनपुर: खिचड़ी पहुंचा कर लौट रहे युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत


थानाक्षेत्र के जौनपुर-मिर्जापुर मार्ग पर वाल्थर डिग्री कालेज के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को देख मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक बहन के यहां खिचड़ी पहुंचाकर लौट रहा था।


संजय कुमार 27 पुत्र पंचकोशी पटेल व आदर्श कुमार निवासी पसियाही खुर्द थाना नेववढि़या बाइक से जा रहे थे। बुधवार दिन में लगभग दो बजे के करीब वाल्थर डिग्री कालेज के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये जिससे संजय कुमार की मौके पर मौत हो गई और आदर्श गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रामपुर भेजा गया। पुलिस ने मृतक की तलाशी के दौरान आधार कार्ड से पहचान कर परिजनो कों सूचना दी। शव का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया। चालक मौके का फायदा उठा कर ट्रक समेत फरार हो गया। संजय अपने पड़ोसी आदर्श पटेल के साथ मिर्जापुर में लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोलकम कला में बहन को खिचड़ी पहुंचाने गया था। लौटते समय रामपुर के बाल्थर डिग्री कालेज के पास हादसे के शिकार हो गए।