जौनपुर: पांच सौ रुपए रंगदारी न देने पर बदमाशों ने लेखपाल को मारी थी गोली

जौनपुर: पांच सौ रुपए रंगदारी न देने पर बदमाशों ने लेखपाल को मारी थी गोली


तेजीबाजार दिलशादपुर निवासी लेखपाल 38 वर्षीय पवन गुप्ता को मंगलवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। महज पांच सौ रुपया गुंडा टैक्स न देने के कारण बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। संयोग था कि गोली चेहरे को छूते हुए निकल गई। घायल लेखपाल का इलाज मौजूदा समय में जिला अस्पताल में चल रहा है। बुधवार की शाम पीडि़त के भाई की तहरीर पर पुलिस दो नामजद सहित कुछ अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर लिया।


लेखपाल के भाई राजेश कुमार गुप्ता ने बुधवार को तहरीर देकर आरोप लगाया कि किराना की दुकान पर मंगलवार की शाम उसका भाई लेखपाल पवन गुप्ता पुत्र सालिकराम बैठा था। इस बीच गौरा कला निवासी कल्लू सिंह पुत्र राकेश सिंह व बक्शा थाना क्षेत्र के हैदरपुर निवासी करन सिंह पुत्र पंकज सिंह अपने साथियों के साथ गोलबंद होकर आए और लेखपाल पवन से गुंडा टैक्स की मांग करने लगे। लेखपाल ने पैसा देने से मना कर दिया। जिस पर जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि बदमाश चार दिन पूर्व 500 रुपया गुंडा टैक्स की मांग कर रहे थे।


इस सम्बंध में एसओ अंगद तिवारी का कहना है कि बदमाशों के खिलाफ गुंडा टैक्स व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी ।


दुकान बंद कर जताया विरोध


महाराजगांज। तेजीबाजार में बदमाशों ने गुंडा टैक्स न देने पर लेखपाल पवन को गोली मारकर घायल दिया था जिसके विरोध में ब्यापारियों ने बुधवार को दुकाने बन्द कर रोष ब्यक्त किया। ब्यापारियों में बदमाशों के डर तो था ही साथ ही आक्रोश भी था। ब्यापारियों ने कहा कि गिरफ्तारी न होने पर ब्यापारी प्रदर्शन करेंगे